सासाराम, मई 19 -- चेनारी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक नोक-झोक के बीच संपन्न हुइ। बैठक में पेयजल, मनरेगा, स्वास्थ्य योजनाओं पर्चा हुई। कई योजनाओं की समीक्षा किया गया। प्रखंड में पेयजल संकट पर जमकर बहस हुई। देवडीही पंचायत के मुखिया अशोक भारद्वाज सहित पूरे सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र गांव की गली बाजार सड़क अतिक्रमण के शिकार हो गए हैं। लोक शिकायत के आदेश के बाद भी विगत 10 साल से चेनारी में अतिक्रमण नहीं हटाई गई है। नारायणपुर पंचायत के मुखिया ने कहा कि चिलचिलाती धूप में पेयजल की किल्लत लोग परेशान रहते हैं। सभी खराब पड़े नल जल योजना को तत्काल ठीक कराने, कई वर्षों से बंद पड़े चपाकल की मरम्मती करने का मुद्दा उठाया। उगहनी पंचायत के मुखिया ज्ञानचंद्र सिंह ने कहा कि औरईया, भुरकुडा, उरदगा...