हजारीबाग, अप्रैल 24 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रमुख जैबुन निशा ने की तथा संचालन बीडीओ अखिलेश कुमार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से मांडू विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो शामिल हुए। सदन में पंचायत समिति सदस्यों ने भीषण गरमी के कारण गांवों में हो रही पेयजल की हो रही परेशानी को प्रमुखता से रखा। उपप्रमुख सरयू साव ने कहा कि गोविन्दपुर तथा विष्णुगढ़ में लाखों रूपये की लागत से ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारा गया। योजना के तहत कुछ दिनों तक जलापूर्ति के पश्चात बीते चार-पांच सालों से जलापूर्ति ठप है। ग्रामीण भीषण गरमी में पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं। वहीं, खरकी, बकसपुरा तथा मड़मो पंसस ने खरकट्टो, चटकरी, रखवा में पानी की घोर परेशानी को रखा। जल-नल योजना में हुए भ्...