बांका, मई 16 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन पंचायत समिति की बैठक में गुरुवार को पेयजल, मनरेगा, आंगनबाड़ी, दाखिल-खारिज आदि मुद्दों को लेकर खूब बहस चली। प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन के सभागार परिसर में प्रमुख रूबी कुमारी की अध्यक्षता एवं पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ अंतिमा कुमारी के सफल संचालन में आयोजित बैठक में मुखिया भैरो सिंह कुशवाहा, सकहारा पंचायत समिति सदस्य दिलीप दास, धायहरना-महागामा के पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद सिराज अली ने हरचंडी, धायहरना एवं विष्णुपुर में जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र का मरम्मत आदि की मांग की । इस दौरान मझगांय-डरपा पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार मंडल ने सत्र 2023-24 के सिंचाई डांड़ खुदाई का कार्य पूर्ण नहीं होने का मामला उठाया। वहीं उप प्रमुख गुड्डू राजा, पंचायत समिति सदस्य छोटू सिंह एवं भवानीपुर-कठौन पंच...