बांका, सितम्बर 20 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज के आईटी भवन परिसर स्थित प्रखंड सभागार भवन में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख श्वेता देवी ने किया। संचालन बीडीओ नीतीश कुमार ने किया। पंसस की बैठक में पीएचइडी एवं आवास पर सदन हंगामेदार रही। मिर्जापुर पंचायत मुखिया अंकित कुमार ने बताया कि पंचायत में अनुरक्षक एवं बिजली बिल का पैसा पंचायत के फंड से होता है। वहीं पीएचइडी विभाग मुरम्मत में खर्च करती है। जबकि मुरम्मत करने का भी दायित्व पंचायत को ही होना चाहिए। वहीं स्मार्ट मीटर रिचार्ज के नाम पर भोले - भाले जनता से भी पैसा मांगने का मामला सामने आता है। सदन में पीएचइडी एवं बीस सूत्रीय की बैठक को ले आवास सहायक के स्थांतरित करने का मुद्दा गरमाया। जिस पर अन्य सदस्यों ने बीस सूत्रीय के फैस...