बांका, अगस्त 21 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर प्रखंड मुख्यालय सभागार में पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मंजू देवी ने की। बैठक में उपस्थित मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य पंचायत सरकार भवन के निर्माण को लेकर आपस में ही भिड़ गए। गोरगामा पंचायत के पंसस रूपेश सिंह ने सरकार भवन निर्माण के लिए चिन्हित जगह के संबंध में कहा कि उक्त जगह पर आबादी कम है साथ ही आवागमन के लिए रास्ता भी सुलभ नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक उचित स्थल का चयन नहीं हो जाता है तब तक इस योजना को स्थगित रखा जाए। इस पर पंचायत की मुखिया पूनम देवी ने विरोध करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार पंचायत मुख्यालय में जमीन उपलब्ध है, इसलिए चिन्हित जगह पर ही सरकार भवन का निर्माण कराया जाए। इधर महादेवपुर के पंसस रंधीर राय ने कहा कि महाद...