बेगुसराय, दिसम्बर 10 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित नीरज सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अनीता देवी ने की। संचालन पंचायत समिति के कार्यपालक अधिकारी सह बीडीओ अनुरंजन कुमार ने किया। बैठक में एक महीने के भीतर नल जल योजना के पाइप लीकेज की मरम्मती व हर घर में कनेक्शन पहुंचाने का निर्णय लिया गया। इंडियन मार्का चापाकल का सर्व कर क्रियाशील व अक्रियाशील चापाकल की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश पीएचईडी के जेई को दिया गया। पंसस रजनीश कुमार ने कई जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग करते हुए कारखानों के प्रदूषण के प्रभावित पांच पंचायतों में सीएसआर मद से बेहतर स्वास्थय व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग रखी। पंसस ने कहा कि बरौनी औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न औद्योग...