गिरडीह, अगस्त 20 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड परिसर के सभाकक्ष में मंगलवार को गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक की अध्यक्षता में पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने संबंधित विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी। बैठक में बाल विकास परियोजना, शिक्षा, कल्याण, आपूर्ति, स्वास्थ्य, कृषि, पीएचईडी, एनआरईपी, बिजली, लघु सिंचाई, भवन, वन विभाग, अंचल, प्रखंड सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में आंगनबाड़ी में मिलने वाले नौनिहालों को खाना, पोषाहार सहित अबुआ आवास और पीएम आवास में अनियमितता का मुद्दा छाया रहा। प्रमुख ने कहा कि प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण खाना नहीं दिया जाता है, जबकि कई आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार का भी वितरण नहीं किया जाता है। बैठक में प्रमु...