गोड्डा, जनवरी 22 -- पोड़ैयाहाट। बुधवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड के सभागार में प्रखंड प्रमुख उर्सुला मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। बैठक में स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग का मामला छाया रहा। पंचायत समिति सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग पर मामला उठाते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ैयाहाट में संचालित कुपोषण उपचार केंद्र में लाभार्थियों को नास्ता भोजन किस वेंडर के द्वारा दिया जाता है। और वेंडर को किस मानक पर कार्य दिया गया है। शिक्षा विभाग पर मामला उठाते हुए कहा कि प्रखंड मुख्यालय स्थित सभी विद्यालय मे शिक्षक के लापरवाही के कारण बच्चे विद्यालय के इर्द-गिर्द घूमते रहते हैं। कभी बच्चे सड़क पर घूमते नजर आते हैं तो कभी दुकान में बच्चे सामान खरीदते देखे जा रहे है। इसके बाद सदस्यों ने आपूर्ति विभाग पर मामला उठाते हुए कहा कि समय ...