खगडि़या, दिसम्बर 10 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी प्रखंड मुख्यालय के ट्रायसम भवन में बुधवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अशोक कुमार पंत ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बेलदौर विधायक पन्नालाल पटेल तथा परबत्ता विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक बाबूलाल शौर्य मौजूद रहे। इस मौके पर बीडीओ रघुनंदन आनंद, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. चंद्रप्रकाश आदि मौजूद थे। इस बैठक में प्रखंड के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। झिकटिया पंचायत के समिति सदस्य कन्हैया कुमार सिंह ने सदन में शिक्षा विभाग से स्कूलों में रसोइयों के खाली पद तथा गुणवत्तापूर्ण भोजन का मुद्दा उठाया तथा महेशखूंट समिति सदस्य नंदलाल पासवान और शेर चकला पंचायत के मुखिया मिथलेश कुमार निराला ने पुराने जर्जर भवन को ह...