दरभंगा, फरवरी 26 -- जाले। प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में आयोजित पंचायत समिति की सामान्य बैठक मंगलवार को दूसरे दिन संपन्न हुई। पहले दिन स्थगित बैठक की दूसरे दिन भी अध्यक्षता प्रमुख फूलो बैठा और संचालन बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार किया। बैठक में पंद्रहम वित्त आयोग की योजनाओं के चयन एवं क्रियान्वयन के लिए प्रमुख सहित सात सदस्यीय समिति का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। समिति में चार पंसस सहित राढ़ी दक्षिणी और गर्री के मुखिया को सदस्य के रुप में शामिल किया गया। इस पर गतिरोध होने पर प्रमुख सहित छह पंसस का पुन: चुनाव किया गया। बैठक में यह प्रस्ताव लिया गया कि समिति के लिए चुने गए सदस्यों के न्याय संगत न होने पर दूसरी समिति गठित की जाएगी। समिति के सदस्य योजनाओं का चयन व क्रियान्वयन के लिए 27 फरवरी को विशेष बैठक करेंगे। मनरे...