समस्तीपुर, अगस्त 13 -- सरायरंजन। प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता प्रमुख वीणा कुमारी ने की। बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डा. अमित कुमार ने बताया कि अस्पताल में सभी प्रकार की दवा उपलब्ध है। साथ ही अस्पताल में सभी डॉक्टर एवं आशा समय से उपस्थित रहते हैं। वहीं पंचायत समिति सदस्य द्वारा बिजली विभाग पर आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कोई भी पदाधिकारी या कर्मी किसी भी बैठक में उपस्थित नहीं रहते हैं। इसके कारण बिजली संबंधित समस्या का निदान नहीं हो पाता है। वहीं नल जल की समस्या के लिए पीएचइडी विभाग से कोई पदाधिकारी उपस्थित नहीं हुए। इस पर प्रतिनिधियों ने नाराजगी जतायी। सौर ऊर्जा का काम गुणवत्तापूर्ण नहीं होने के कारण कहीं भी सोलर लाइट नहीं जलता है। इसे ठीक करवाने की मांग की गई। मुसापुर के पंचायत...