भागलपुर, मई 16 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव प्रखंड के ट्रायसम भवन में आयोजित प्रखंड पंचायत समिति की बैठक में राजस्व, आईसीडीएस, आपूर्ति विभाग और पीएचईडी विभाग का मुद्दा छाया रहा। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नूतन देवी और संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने किया। बैठक में पंचायत समिति सदस्य हिमांशु कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर प्रत्येक लाभुकों से दो हजार रुपये की अवैध वसूली का मामला उठाया। वहीं जिनका आवास पहले से पास हो गया है उनसे 20 हजार रुपये आवास सहायक के द्वारा वसूले जाने की बात कही। पंचायत समिति सदस्य बादल कुमार ने राजस्व विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते कहा कि आय प्रमाण पत्र के आवेदन को बिना जांच किये अस्वीकृत कर दिया जाता है। परिमार्जन में बिना पैसा लिए काम नहीं होता है।...