दुमका, नवम्बर 11 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड प्रमुख बासुदेव टुडू के अध्यक्षता में पंचायत समिति का बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर बीडीओ अजफर हसनैन, सीओ अंचलाधिकारी रंजन यादव सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख ने पूर्व में हुए बैठक की प्रस्तावों की समीक्षा की। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए मौथा चक्रवाती तूफान में हुए फसलों की नष्ट को लेकर समीक्षा करते हुए उपस्थित बीटीएम को बताया कि प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर नष्ट फसलों का आकलन कर किसानों को मुआबजा दिलाने की सहयोग करे। वहीं बीटीएम श्यामसुंदर सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कुंजबोना पंचायत के गामरा एवं घूरमुन्दनी में धान की खेतों में भूरा फुदका लगने से अत्यधिक फसल नष्ट हुआ है। उन्होंने बताया कि नष्ट फसलों को लेकर प्रत्येक...