सीवान, फरवरी 11 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख गुड़िया सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कई योजनाओं पर जोरदार बहस हुई। बैठक में पिनर्थु खुर्द पंचायत के मुखिया नईमूलहक सिद्धिकी ने मनरेगा विभाग द्वारा खेल मैदान के लिए चयनित स्थल को मूरघट बताया। बैठक में सदस्यों ने आंगनबाड़ी केंद्र को निजी या किराए के मकान में चलाने पर आपत्ति जताई। कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण, यूरिया, खाद पर्याप्त मात्रा में उचित कीमत पर देने की मांग की गई। पशुपालन विभाग में के सीसी के लिए आवेदन पत्र जमा करने की जानकारी दी गई। शिक्षा विभाग, बिजली, आंगनबाड़ी केंद्रों, आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। पंचायत प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के बीच चर्चा के बाद पंचायतों ...