पाकुड़, दिसम्बर 16 -- हिरणपुर। घाघरजानी स्थित प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड प्रमुख रानी सोरेन की अध्यक्षता में पंचायत समिति की मासिक बैठक की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी पंचायत समिति सदस्यों के समक्ष रखी। अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि डांगापाड़ा एवं बरमसिया लैम्प्स में धान क्रय कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके लिए किसानों को निबंधन कराना अनिवार्य है। सरकार द्वारा 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद की जा रही है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप ने बताया कि जिन आवास लाभुकों का शौचालय निर्माण अब तक नहीं हुआ है, वे शौचालय का निर्माण कर 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए तीन चरणों में जियोटैग फोटो, आधार कार्ड एव...