मोतिहारी, जुलाई 15 -- केसरिया, निसं। केसरिया प्रखंड कार्यालय परिसर के प्रखण्ड सभागार में पंचायत समिति की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख आलिया प्रवीण ने की। बैठक में लोहरगांवा के मुखिया चंद्रशेखर सिंह ने बिजली की समस्या उठाया। बताया कि किसानों को सिंचाई के लिए खेतों तक बिजली की सुविधा नहीं है। वहीं लोहरगांवा पंचायत सरकार भवन में बिजली, पंखा लगाने सहित अन्य सुविधाओं से सुसज्जित करने की मांग की। जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारी ने इस पर कार्य करने का आश्वासन दिया। वहीं दक्षिणी हुसेनी के मुखिया सुभाष भगत ने सदन को बताया कि दक्षिणी हुसेनी पंचायत के वार्ड चार में विद्युत पोल लग गया है। लेकिन तार अब तक नहीं लगा है। जिसके कारण लोगों के घरों तक बिजली नहीं पहुंच रही है। वहीं अन्य सदस्यों ने भी विभिन्न समस्याओं को रखा। संबंधित विभाग के अध...