नवादा, दिसम्बर 25 -- हिसुआ, निज संवाददाता। हिसुआ पंचायत समिति की बैठक बुधवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान बारी-बारी से सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही योजनाओं में पारदर्शिता के लिए कई अहम सुझाव दिए गए। हालांकि इस बीच विभिन्न योजनाओं में भ्रष्टाचार का मुद्दा भी जोर-शोर से उठा। इसके बाद विधायक अनिल सिंह ने राशन में भ्रष्टाचार को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुजाता कुमारी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पूरे प्रखंड से गरीबों के राशन की हकमारी की बातें सामने आ रही हैं। यह निंदनीय है। इसपर अविलम्ब कार्रवाई करते हुए ऐसे पीडीएस विक्रेताओं को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करें। उनके स्थान पर दूसरे पीडीएस विक्रेता को बहाल करने का निर्देश भी दिया। आवास योजना के बारे में भी उन्होंने अधिकारियों ...