मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुशहरी, हिसं। प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रमुख गणेश कुमार की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। इसमें विधायक बेबी कुमारी के समक्ष विभिन्न पंचायतों के मुखिया और पंसस द्वारा कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव दिए गए। भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के इस ठंड में खुले आसमान के नीचे चलने से छोटे-छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर की शिकायत की गई। कई पैक्सों में अब तक धान की खरीद शुरू न होने या धान को गुणवत्ता खराब बताकर किसानों का धन नहीं खरीदने की बात कही गई। जविप्र के तहत खराब गुणवत्ता का अनाज देने, सोलर लाइट का कार्य पूरा नहीं होने, मनरेगा के तहत कार्य में देरी की शिकायत गई। सीडीपीओ सौम्या ने बताया कि 16 भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है। बीपीआरओ दिग्विजय कुमार ने सोलर लाइट से संबद्ध और...