सीवान, फरवरी 28 -- सिसवन, एक संवाददाता।प्रखंड क्षेत्र के अंबेडकर सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रमुख धर्मेंद्र साह ने की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने पर जोर दिया गया। एमओ विनीत कुमार ने सदस्यों को बताया कि प्रखंड क्षेत्र के डीलरों के यहां कैंप का आयोजन कर आगामी 3 मार्च से आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए सीएसपी संचालक सभी डीलरों के दरवाजे पर जाएंगे। राशन कार्डधारी उपभोक्ता अपने डीलर के दरवाजे पर जाकर 8 रुपये देकर आयुष्मान कार्ड बनवाएंगे। आयुष्मान कार्ड राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों का बनाया जाएगा। इसके अलावा भीखपुर पंचायत के डीलर पर पैसा लेने और राशन काम देने का भी मामला उठा। समिति के बैठक में कई विभाग के पदाधिकारी के उपस्थित नहीं रहने का भी माम...