पूर्णिया, जून 7 -- रूपौली, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित फैसिलिटी भवन में प्रखंड प्रमुख प्रतिमा कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक की गई। संचालन बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार ने किया। बैठक में आंगनबाड़ी, मनरेगा, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, जमीन आदि का मुद्दा छाया रहा। मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष पंकज कुमार ने भूमि मापी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कांप और नाथपुर पंचायत के सीमांत में अतिक्रमित जमीन की मापी अभी तक नहीं हो पाई है जिससे जनता के लिए वाले विकास कार्य बाधित हो गया। बसंतपुर पंचायत स्थित एक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव लाभ लेने पहुंची महिलाओं के परिजनों से एएनएम द्वारा रुपया लेने का आरोप लगाते हुए सांसद प्रतिनिधि आफताब आलम उर्फ पप्पू ने कहा कि बिना रुपया लिए प्रसव नहीं कराया जाता है। वहीं पंचायत समिति ...