भागलपुर, अगस्त 19 -- प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में सोमवार को प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी की अध्यक्षता और बीडीओ खुशबू कुमारी के संचालन में पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में बैकुंठपुर दुधैला पंचायत के मुखिया अरविंद मंडल ने बाढ़ग्रस्त लोगों के नाम जीआर सूची में शामिल न होने का मुद्दा उठाया। सिंहपुर पूरब के पंसस प्रतिनिधि गुड्डू यादव ने राशन कार्ड के नए आवेदनों में देरी, नाम हटाने और जोड़ने की प्रक्रिया में विलंब की शिकायत की। नगरपारा पूरब के पंसस बमशंकर साह ने सरकारी विद्यालयों में भवन की कमी का मुद्दा उठाया और मध्य विद्यालय हरिजन टोला भ्रमरपुर (अनुसूचित) में प्राथमिक विद्यालय एकनिया भ्रमरपुर और प्राथमिक विद्यालय गोढ़ी टोला भ्रमरपुर में प्राथमिक विद्यालय मार्कण्डेय टोला व लक्ष्मीपुर को टैग करने के लिए अतिरिक्त कमरों की मांग की। मौके पर एएस...