दुमका, फरवरी 20 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड सभागार में बुधवार पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख बासुदेव टुडू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मौके पर बीडीओ अजफर हसनैन, सीओ रंजन यादव सहित सभी विभागों के कर्मी उपस्थित थे। बैठक में प्रमुख बासुदेव टुडू ने पूर्व की बैठक में लिए गए प्रस्तावों पर समीक्षा की। समीक्षा के दौरान भालुक सुंडिया, आमगाछी, निझोर, रानीघागर, हतियापत्थर सहित दर्जनों गांव में लगे जलमीनार खराब होने की सूचना पंचायत समिति के सदस्यों ने रखा। साथ ही मसानजोर पेयजल आपूर्ति योजना एवं धोवन हरिन बहाल पेयजल आपूर्ति योजना बंद होने की सूचना पर प्रखंड प्रमुख बैठक में उपस्थित पेयजल विभाग के अकनीय अभियंता मुकुल कुमार पर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र में जितने भी जलमीनार सहित चापाकल खराब पड़ा है ग...