घाटशिला, अप्रैल 29 -- मुसाबनी। प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम की अध्यक्षता में एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता की मौजूदगी में पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों से संबंधित समीक्षा की गई। जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ विभाग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केन्दाडीह के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुंदरलाल मार्डी से पंचायत समिति सदस्य एवं प्रमुख द्वारा जानकारी मांगी गई की एंबुलेंस, ममता वाहन आदि की क्या स्थिति है, इस पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जानकारी दिया कि एंबुलेंस की कमी है, जिसके कारण हर जगह एंबुलेंस समय पर उपलब्ध नहीं हो पाती है, क्षेत्र काफी बड़ा है, इसके साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि प्रखंड में ममता वाहन भी मात्र दो हैं, जिसके कारण कार्य करने में परेशानी ह...