हरदोई, दिसम्बर 4 -- हरदोई। विकास खंड मल्लावां की ग्राम पंचायत गंज जलालाबाद में कार्यवाहक प्रधान के चुनाव को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। ग्राम पंचायत के नौ निर्वाचित सदस्यों ने मंडलायुक्त को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज होने के बाद, 20 नवंबर को त्रिस्तरीय सदस्यों की समिति के लिए हुए चुनाव में प्रशासनिक दबाव में लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर कई सदस्यों को चुनाव प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया। वहीं कुछ सदस्यों से जबरन एक पक्ष में वोट डलवाए गए। सदस्यों ने बताया कि उन्हें चुनाव से संबंधित कोई आधिकारिक सूचना या एजेंडा नहीं दिया गया था। बैठक का स्थान भी बिना पूर्व जानकारी के पंचायत भवन से बदलकर सामुदायिक भवन कर दिया गया। जब सदस्य मौके पर पहुंचे तो एक अफसर की मौजूदगी में प्रशासनिक कर्मियों ने ...