गोपालगंज, अप्रैल 30 -- फुलवरिया। अपनी लंबित मांगों के समर्थन में प्रखंड के पंचायत सचिव 2 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस संबंध में पंचायत सचिवों ने प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर बीडीओ को लिखित सूचना दी है। बीडीओ पूजा कुमारी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड में कुल तीन पंचायत सचिव पदस्थापित हैं, जिन पर कुल 12 पंचायतों की जिम्मेदारी है। उनके हड़ताल पर चले जाने से आमजन से जुड़ी कई प्रशासनिक सेवाएं प्रभावित होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...