जामताड़ा, अक्टूबर 9 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के सोनबाद पंचायत सचिवालय में बुधवार को पंचायत सचिव सनाउल अंसारी को उनके सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में मुखिया निर्मल सोरेन, सहकर्मी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे। विदाई के दौरान उनके योगदान और समर्पण की सराहना करते हुए प्रखंड अधिकारी एवं सहकर्मियों ने उन्हें सम्मानित किया। समारोह में उनके साथ बिताए गए सुनहरे पलों को साझा किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मौके पर उनके सहयोगियों ने सनाउल अंसारी को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर भावभीनी विदाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...