कोडरमा, जुलाई 24 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज ने बुधवार को जयनगर प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत रूपायडीह का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीण विकास योजनाओं और मनरेगा के कार्यान्वयन की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त स्वयं बाइक से योजना स्थलों तक पहुंचे और स्थलीय सत्यापन किया। जांच में समतलीकरण योजना कागजों पर ही सीमित पाई गई, जबकि धरातल पर कार्य नहीं हुआ था। पंचायत भवन, योजना पंजी, स्टॉक रजिस्टर, कैश बुक, ज्ञान केंद्र तथा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित अभिलेखों की भी गहन जांच की गई। अनियमितताओं पर नाराजगी जताते हुए उपायुक्त ने पंचायत सचिव व रोजगार सेवक का वेतन स्थगित कर दिया तथा दोनों से स्पष्टीकरण तलब किया। साथ ही पंचायत सहायक के खिलाफ भी लापरवाही के मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। उपायुक्त न...