संभल, अप्रैल 11 -- बहजोई। ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर पंचायत सचिवालय से हटकर भुगतान करने पर अंकुश लगाने की तैयारी कर ली गई है। अब ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान का चेहरा स्कैन करने के बाद लोकेशन बेस्ड भुगतान प्रणाली को प्रभावी बनाया गया है। शासन की ओर से इस व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जल्द ही इसे लागू भी किया जाएगा। इससे पहले ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान समेत पंचायत सहायकों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण भी दिलाए जाने की तैयारी की जा रही है। वर्तमान में गांवों में होने वाले विकास कार्यों समेत अन्य सामानों की खरीदारी और मजदूरी समेत अन्य भुगतानों के लिए पंचायत सचिवालय से ई-ग्राम स्वराज पोर्टल से ही भुगतान की व्यवस्था है। लेकिन इसके बावजूद ग्राम पंचायतों में गेटवे से हटकर भुगतान किया जाता है। इसको लेकर कई बार शिकायतें भी सामने आती रहती हैं।...