औरंगाबाद, मई 16 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ द्वारा प्रस्तावित हड़ताल को 10 जून तक स्थगित किए जाने की घोषणा के बाद दाउदनगर प्रखंड के पंचायत सचिव पुनः अपने नियमित कार्यों पर लौट आए हैं। इससे आम लोगों को राहत मिली है, जो प्रमाण पत्र, योजनाओं से जुड़ी अनुशंसा तथा पंचायत कार्यालयों में विभिन्न कार्यों के लिए कई दिनों से परेशान थे।संघ के प्रदेश नेतृत्व द्वारा पटना में गृह विभाग के निदेशक से वार्ता के बाद हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि स्थानांतरण नीति, ग्रेड पे निर्धारण, पंचायत समिति की योजनाओं में सचिवों की भूमिका जैसे कई अहम मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत हुई है। स्थानीय पंचायत सचिवों ने बताया कि सरकार ने उनकी मांगों पर गंभीरता दिखाई है, इसलिए फिलहाल आंदोलन को विराम देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंन...