लातेहार, मार्च 1 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को विदाई समारोह आयोजित कर पंचायत सचिव बालेश्वर उरांव को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस मौके पर प्रखंड व अंचल कर्मियों ने सेवानिवृत्त हुए पंचायत सचिव सह बीपीआरओ बालेश्वर उरांव को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया व उपहार भेंट किये। इसके उपरांत श्री उराँव का मुखिया ने भी बुके देकर उनके कार्यकाल को सराहा। मौके पर बीडीओ चंदन प्रसाद, सीओ जयशंकर पाठक ने कहा किचंदवा से जो स्नेह व प्यार मिला है,उसे सदैव याद रखेंगे। संचालन जनसेवक रितेश कुमार ने किया। मौके पर बीपीओ रतना शाहदेव, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चन्दन कुमार, मनीष पांडे समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...