पलामू, जुलाई 11 -- पाटन। पलामू जिले के पाटन प्रखंड के रबदी गांव निवासी 75 वर्षीया महिला कुलवंती देवी को मृत बताकर पंचायत सचिव ने वृद्धावस्था बंद करा दिया है। बीते एक साल से खुद को जीवित बताने व पेंशन चालू कराने के लिए महिला दौड़ लगा रही है। मामला अब बीडीओ के पास पहुंचा तब पंचायत सेवक नन्दलाल गुप्ता ने अपनी गलती माना और सुधार की दिशा में पहल करने की बात कही है। किशुनपुर पंचायत के रबदी गांव निवासी सुखन उपाध्याय की पत्नी कुलवंती देवी को मृत बताकर पेंशन रोकवा देने के मामले में बीडीओ पाटन अमित झा ने मामले की जांच करने और दोषी पंचायत सेवक के खिलाफ कार्रवाई के लिए आदेश निर्गत किया है। बीडीओ ने बताया है की जांच रिपोर्ट के आधार पर कुलवंती देवी पेंशन जारी किया जाएगा। कुलवंती देवी के पति पहले विभिन्न आयोजनों में खाना पकाकर परिवार चलाते थे। वृद्धापें...