औरंगाबाद, अगस्त 6 -- मदनपुर प्रखंड मुख्यालय के बहुदेशीय सभागार में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख सोनी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। इसकी संचालन बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य ने किया। उन्होंने बताया कि पंचायत सचिवों को अब रजिस्ट्रार का दर्जा मिल गया है, जिससे वे जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिकृत होंगे। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। पिपरौरा और वार पंचायत के प्रतिनिधियों ने शिकायत की कि सोलर लाइटें लगाई तो गईं, लेकिन वे काम नहीं कर रही हैं। शिकायत करने पर कंपनी की ओर से धमकी दी जाती है। खिरियावां के वार्ड नंबर 8 में नल-जल योजना ठप है, जबकि दशवतखाप और उतरी उमगा में भी पानी की गंभीर समस्या है। पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि सदन में मुद्दे उठाए जाते हैं लेकिन कार्रवाई नहीं होती। चेई नवादा पंचायत के मुखिया ने स्...