उरई, नवम्बर 14 -- उरई। ग्राम पंचायत सचिव व पंचायत सहायक ने मिलकर आपात्रों को फर्जी तरीके से आवास दिए जाने की शिकायत ग्रामीण में डीएम से कर न्याय की गुहार लगाई कहां की पूरे मामले की जांच कराई जाए। शुक्रवार को खरूसा के संजीव कुमार ने डीएम को शिकायती पत्र दिया। इसमें कहा कि गांव में पंचायत सचिव काम में सहयोग करने वाले पंचायत सहायक मित्र दोनों मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना का दुरुपयोग कर अपात्र लोगों को पीएम आवास दिए जा रहे हैं जबकि उनके हकदार गरीब मजदूर लोग हैं संजीव कुमार ने डीएम से पूरे मामले की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...