पाकुड़, अप्रैल 9 -- पाकुड़। प्रतिनिधि प्रखंड सभागार कक्ष में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को गर्मी में पेयजल आपूर्ति, मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, जनमन आवास योजना, साईकिल वितरण, 15 वें वित्त योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उपायुक्त ने ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की समस्या से प्रभावित क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति को लेकर समीक्षा करते हुए जलमीनार, चापाकल व अन्य जलस्त्रोत की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही मरम्मति योग्य सभी चापाकलों, जलमीनारों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त अन्य जल स्रोतों यथा तालाब, कूप को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने पंचायत सचिव को प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण कर लक्ष्य का 60 प्रतिशत आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बिरसा ...