मुजफ्फरपुर, अप्रैल 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ग्राम कचहरी सचिव के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए पंचायतीराज विभाग की ओर से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को पटना जिले के चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। इसके बाद अन्य जिलों की भी काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। विभाग की ओर से कहा गया है कि मेधा सूची में प्रथम स्थान पर आने वाले अभ्यर्थियों को ही काउंसिलिंग में शामिल होना है। उनके अनुपस्थित रहने या अयोग्य होने के कारण बाहर होने पर अगले अभ्यर्थी पात्र होंगे। जिले के विभिन्न प्रखंडों में चार दर्जन से अधिक पंचायतों में सचिव के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया की जा रही है। अभ्यर्थियों को कहा गया है कि वे सत्यापन प्रमाणपत्र, स्वास्थ्य प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, ऑनलाइन आवेदन की प्रति, अंकपत्र, शैक्षणिक प...