लखीमपुरखीरी, मई 23 -- पलियाकलां। पलिया ब्लाक में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा मझरा पश्चिम के प्रधान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही ज्ञापन सौंपा गया था। इसी में कुछ लोग एक पंचायत सचिव के आवास पर पहुंच गए थे। जिसके बाद पंचायत सचिव ने आवास में तोड़फोड़ करने समेत कई आरोप लगाए थे। मंगलवार को प्रधान संगठन के नेतृत्व में कई गांवों के प्रधान कोतवाली पहुंचे और यहां थानाध्यक्ष से मुलाकात करते हुए पंचायत सचिव के घर घुसने वालों को नामजद करते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पलिया ब्लाक में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन की तरफ से मझरा पश्चिम के प्रधान पर कई आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया गया था। साथ ही नायब तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया था। इस बीच धरना प्रदर्शन में शामिल कुछ लोग पंचायत सचिव जितेंद्र सिंह के आवास...