सुल्तानपुर, अक्टूबर 10 -- लंभुआ, संवाददाता। पंचायत सचिव के पास परिवार रजिस्टर की नकल लेने गए ग्रामीण को सचिव द्वारा धक्का देने का वीडियो वायरल हो गया। हालांकि 'हिन्दुस्तान' ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता। ग्रामीण में पंचायत सचिव की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही। वही खंड विकास अधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है, संज्ञान में आने के बाद जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। लंभुआ विकासखंड क्षेत्र के भरखरी गांव निवासी हरीश तिवारी ने बताया कि नौ सितंबर को ग्राम पंचायत सचिव राज बहादुर को परिवार रजिस्टर की नकल लेने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था। लेकिन पंचायत सचिव नकल के लिए बार-बार दौड़ा रहे थे। शुक्रवार को जब फिर से निकलने के लिए सचिव के पास विकासखंड परिसर में उनके कार्यालय कमरे में पहुंचे तो सचिव ने नकल नहीं दी और दो...