हजारीबाग, दिसम्बर 27 -- बड़कागांव प्रतिनिधि प्रखंड के आंगो पंचायत के ग्रामीणो ने पंचायत सचिव मुकेश कुमार दास के खिलाफ डीसी कार्यालय हजारीबाग में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सचिव मुकेश कुमार दास के द्वारा पंचायत में मनमाने तरीके से काम करने और पूर्व में प्रधानमंत्री आवास मिलें लोगों से पैसा रकम ले कर फिर से आवास लाभुकों में नाम जोड़ दिए है। आंगो पंचायत से बाहर कांडतरी ग्राम सोनपुरा के लोग को पैसा लेकर अबुवा आवास देने का काम किया है। जिसमें लाभुक का नाम निराशो देवी पति मुंशी महतो है। इसके साथ -साथ अबुआ आवास अयोग्य लाभुकों को आवास देने का काम कर रहे है। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में मनमाने पैसा ले कर काम कर रहा है । जिससे परेशान होकर शनिवार को ग्रामीणों ने हजारीबाग उपायुक्त को आवेदन दिया है। उक्त आव...