कटिहार, दिसम्बर 6 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र पंचायत सचिव के अभाव में पंचायतों का विकास कार्य एक माह से बाधित है। मुखिया संघ अध्यक्ष शिवनारायण यादव ने बताया कि प्राणपुर प्रखंड में कुल 12 पंचायत है। जिसमें मात्र दो पंचायत में ही पंचायत सचिव कार्यरत हैं।शेष पंचायतों में पंचायत सचिव के अभाव में विकास कार्य पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। जिसमें जन्म-मृत्यु, वंशावली,स्वच्छता अभियान, सभी योजनाएं सहित दर्जनों विकास का कार्य बाधित है। बीडीओ मनीषा कुमारी से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पंचायत सचिव हेतु जिला पदाधिकारी से मांग किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...