बोकारो, जुलाई 22 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड में पंचायत सचिव की लापरवाही और सुस्ती से विकास कार्य प्रभावित हो रहे है। पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत के प्रशासनिक कार्यों और विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनकी निष्क्रियता के कारण, कई आवश्यक कार्य समय पर नहीं हो पाते, जिससे गांवों के विकास में बाधा आती है। मामलें को लेकर प्रखंड के मुखिया लगातार प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात करते हुए इस ओर पहल करने की मांग करते रहे है। इस बाबत बिजुलिया पंचायत के मुखिया बासूदेव रजवार ने कहा कि एक पंचायत सचिव को दो-दो पंचायत का जिम्मा दिया गया है। इससे पंचायत क्षेत्र में आवश्यक कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। मामलें पर कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात करते हुए इस ओर त्वरित पहल करने की मांग किया गया। इस बाबत बीडीओ प्रदीप कु...