एटा, जुलाई 13 -- एटा। रविवार को डीपीआरओ ने ब्लॉक अलीगंज एवं जैथरा ब्लॉक क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान और सचिवों के साथ अलीगंज ब्लॉक कार्यालय के सभागार बैठक की। जिसमें ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई अभियान एवं डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही कांवड़ मार्गों पर सुविधाएं मुहैया कराने निर्देश दिए। बैठक के दौरान डीपीआरओ डॉ. प्रीतम सिंह ने दोनों ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रधानों एवं सचिवों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में नियमित रुप से साफ-सफाई कराई जाए। सभी प्रकार के विकास शासन के नियमानुसार कराए जाए। ग्राम पंचायतों की ओएसआर के माध्यम आए बढाई जाए। नियमित रुप से पंचायत सचिवालयों का संचालन कराया जाए। जिसमें इंटरनेट, बिजली कनेक्शन एवं जनसेवा केंद्र की सुविधा ग्रामीणों के लिए उपलब्ध कराई जाए। ग्राम पंच...