गोंडा, अक्टूबर 12 -- गोण्डा,संवाददाता। जिले में विकास कार्यों के लिए आवंटित धनराशि के दुरुपयोग के मामले में डीएम के निर्देश पर बीते तीस सितंबर को बभनजोत ब्लॉक के केशवनगर ग्रंट की प्रधान पुनीता देवी के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए गए गए। वहीं, संबंधित कंसल्टिंग इंजीनियर व पंचायत सचिव पर कार्यवाही के आदेश दिए गए थे। डेढ़ सप्ताह बाद पंचायत सचिव व कंसल्टिंग इंजीनियर पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। हालांकि, डीपीआरओ का कहना है कि दोनों से जवाब मांगा है। जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो अग्रिम कार्यवाही होगी। विकास कार्यों की जांच में धांधली मिलने पर बीते दिनों बभनजोत के ग्राम पंचायत केशवनगरग्रंट की प्रधान पुनीता देवी के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए गए थे। डीडीओ की अध्यक्षता में बनी कमेटी के 17.94 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता की रिपो...