चतरा, मई 8 -- प्रतापपुर। प्रखंड में आठ महीने में 15835 जन्म प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनाने को लेकर दो पंचायत सचिव और एक कंप्यूटर ऑपरेटर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रतापपुर प्रखंड के योगियारा पंचायत रामपुर एवं बभने पंचायत में जन्म प्रमाण पत्र बनाने में अनियमित बरते जाने को लेकर योगियारा एवं बभने पंचायत के पंचायत सचिव अक्षयवट चौबे, बभने पंचायत के पंचायत सचिव यदुनंदन सिंह एवं एक कंप्यूटर ऑपरेटर अमित कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहुर आलम के निर्देश पर प्रतापपुर थाना कांड संख्या 41/25 के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मालुम हो कि योगियारा एवं बभने पंचायत में पंचायत सचिव अक्षयवट चौबे के द्वारा अपने आईडी से मोटी रकम लेकर योगियारा पंचायत में 5047 और बभने पंचायत में 4431 फर्जी तर...