सहरसा, मई 24 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के पंचायतों में पदस्थापित पंचायत सचिव की उदासीनता से मृतक को दाह संस्कार के समय जलाने के लिए लकड़ी या फिर दफनाने के कपड़ा तक पर आफत है। कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना तहत सरकार गरीब मृतक को दाह संस्कार व दफनाने के लिए 3 हजार रुपए देती हैं। सरकार की मंशा है कि मृतक को दी जाने वाली राशि से कम से कम लकड़ी व कपड़े की व्यवस्था हो जाए ताकि लाश का संस्कार सही ढंग से हो। पूर्व में प्रखंड के माध्यम से मृतक के परिजन को राशि दी जाती थी। जिससे दाह संस्कार के समय रूपए का सदुपयोग नहीं हो पाता था। इसके लिए विभाग द्वारा प्रखंड को हटाकर अब डायरेक्टर पंचायत को ही जिम्मेदारी देते पंचायत सचिव को लाॅगिग उपलब्ध कराया गया है। लेकिन वर्ष 25-26 में 135 पंचायतों में मात्र 74 ही आवेदन स्वीकृत हुए हैं। जिसके कारण दर्ज...