बागपत, मई 5 -- बागपत। विकासखंड बागपत में पंचायत सचिवों की लापरवाही से परेशान सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने खुद ही ब्लाक से तबादला मांग लिया है। एडीओ पंचायत सुधीर कुमार ने डीपीआरओ अरुण अत्री को भेजे एक तल्ख पत्र में पंचायत सचिवों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए अपना स्थानांतरण मांगा है। मामला सामने आते ही विभाग में हड़कंप मच गया है। सुधीर कुमार ने साफ कहा है कि विकासखंड में तैनात पंचायत सचिव न तो विकास कार्यों में रुचि ले रहे हैं, न ही शासन की योजनाओं को अमलीजामा पहना रहे हैं। यही नहीं, जनशिकायतों के निस्तारण में भी इनकी लापरवाही ने सारी हदें पार कर दी हैं। गूगल फॉर्म, व्हाट्सएप जैसी डिजिटल सुविधा देने के बावजूद रिपोर्टिंग ठप है। उन्होंने अपने पत्र में कुछ सचिवों के नाम भी गिनाए हैं जिन्होंने कामचोरी की हद कर दी। सुधीर कुमार ने अपने पत्र में...