जहानाबाद, मई 26 -- राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल से निपटने के लिए दी जा रही है विशेष ट्रेनिंग मांगों को ले बीस दिन से हड़ताल पर डटे हैं राजस्व कर्मचारी जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। राजस्व कर्मचारियों के जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल से उत्पन्न प्रशासनिक बाधाओं से निपटने के लिए ठोस वैकल्पिक व्यवस्था लागू की जा रही है। जिलाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देश पर सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में पंचायत सचिवों एवं अंचल अमीनों को राजस्व कार्यों के निष्पादन के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। दरअसल पिछले तकरीबन बीस दिन से राजस्व कर्मचारी अपनी मांगों को ले हड़ताल पर डटे हैं। इससे जिले में राजस्व से लेकर चल रहे भूमि सर्वे के काम पर भी खासा प्रतिकूल असर पड़ रहा है। ऐसे में काम पर ज्यादा असर नहीं हो, इसे लेकर जिला प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था की है। कर्म...