मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता जिले में पदस्थापित पंचायत सचिवों पर संचालित विभागीय कार्यवाही की अपडेट रिपोर्ट डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मांगी है। इसके आलोक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी (बीपीआरओ) से अविलंब रिपोर्ट देने को कहा है, ताकि इसे अग्रसारित किया जा सके। ऐसे पंचायत सचिव जो निलंबित हुए हो, लेकिन उनपर प्रपत्र क का गठन नहीं किया गया हो। उससे संबंधित रिपोर्ट को भी इसमें शामिल करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा वैसे पंचायत सचिव जिनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही वर्तमान में लंबित है, सेवानिवृत्त हो चुके पंचायत सचिवों को सभी प्रकार के सेवांत लाभ और पंचायत सचिवों को दी गई अग्रिम राशि की वसूली से संबंधित प्रमाण पत्र भी देने को कहा है। जिला पंचायती ...