बांदा, दिसम्बर 5 -- बांदा। संवाददाता ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली एवं मूल विभागीय कार्यों के अतिरिक्त अन्य कार्यों को न कराए जाने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एशोसिएशन ने बड़ोखर, महुआ, नरैनी ब्लाक में मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय मांगपत्र बीडीओ को सौंपा है। इसके पूर्व सचिव चार दिसंबर तक क्रमिक आंदोलन कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन ने कई ब्लाकों में बीडीओ को ज्ञापन दिया है। कहा कि प्रदेश में क्षेत्रीय ग्राम सचिव अपना मूल कार्य नियमित ढंग से नहीं कर पा रहे हैं। उनके ऊपर गैर विभागीय कार्य के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए शासन-प्रशासन दबाव बना कर उनसे जबरिया कार्य कराता हैं। इस दौरान सचिव रमेशचंद्र कुशवाहा, अशोक कुमार यादव, सुशील कुमार द्विवेदी, सुरेश पटेल, सुरेश ...