सासाराम, अप्रैल 23 -- राजपुर, एक संवाददाता। आगामी दो मई को पटना में नौ सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सचिवों ने धरना-प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर बुधवार को पंचायत सचिवों की बैठक हुई, जिसमें धरने को ऐतिहासिक बनाने पर चर्चा की गई। पंचायत सचिवों अमित कुमार, कमला राम, अंकित कुमार, विकास कुमार ने प्रशासनिक उपेक्षा और स्थानीय विकास योजनाओं में अड़चनों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया। कहा कि नौ मांगों में पंचायत सचिवों का गृह जिला स्थानांतरण व पदस्थापना नियमावली बनाई जाए। ग्रेड पे 2000 से बढ़कर 2800 किया जाए। प्रखंड पंचायत पदाधिकारी के पद पर उम्र सीमा समाप्त की जाए। पंचायत सचिवों को 2000 यात्रा भत्ता परिवहन भत्ता दी जाए आदि शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...