लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- ग्राम पंचायत अधिकारी-ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के आह्वान पर पंचायत सचिवों ने विकासखंड पसगवां में शांतिपूर्ण सत्याग्रह करते हुए ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था और गैर पंचायत सचिवीय कार्यों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। आंदोलन के दौरान पंचायत सचिवों ने कहा कि विभाग द्वारा थोपे जा रहे अतिरिक्त दायित्वों के चलते पंचायत स्तर पर नियमित कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सचिवों ने यह भी बताया कि अनियमित नेटवर्क व तकनीकी बाधाओं के बावजूद ऑनलाइन उपस्थिति को अनिवार्य किया गया है, जिससे कार्यक्षमता पर सीधा असर पड़ रहा है। सत्याग्रह में शामिल अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं सुनी गईं तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि पंचायत सचिवों को केवल मूल दायित्व सौंपे जाएं और अनावश्य...